खाद्य सुरक्षा टीम के छापे 22 किलों मिलावटी मावा नष्ट कराया
Shamli News - खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होली पर्व के मद्देनजर मिलावटखोरी के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 22 किलोग्राम मिलावटी मावा नष्ट किया गया और विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। जांच...

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होली पर्व को लेकर मिलावट खोरी को लेकर चैकिंग अभियान चलाया जिसके चलते खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए साथ ही मिलावट का 22 किलोग्राम मावा नष्ट कराया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली विनोद कुमार राय के नेतृत्व में छापामार दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण करते हुए आज जिले में विशेष अभियान चला कर जांच हेतु नमूने संग्रहीत किये गये। इस दौरान कैराना तहसील के गांव भूरा स्थित परवेज राटी पुत्र एजाज हसन की निर्माणशाला से मावा, क्रीम तथा वनस्पति का एक-एक नमूना संग्रहीत किया गया। मौके पर वनस्पति मिला 22 किलोग्राम मावा नष्ट कराया गया। थानाभवन स्थित आकाश कुमार की दुकान से बेसन (खुला) का नमूना संग्रहीत किया गया। छापामार दल द्वारा कैराना नगर पालिका स्थित जिन्दा पुत्र कामिल से घी का नमूना संग्रहीत किया गया। संग्रहीत नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। राजकीय प्रयोगशाला से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। लगातार आमजनमानस से अपील की जा रही है कि रंगीन व वर्क लगी हुई मिठाईयों का सेवन न करें। यदि मिलावट से सम्बन्धित कोई जानकारी मिले तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को अवगत करायें। छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार जयंत, कुंवर पाल सिंह एवं अनन्त कुमार उपस्थित रहे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।