यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 35 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए 35 परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया है। इस बार 24380 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने पांच राजकीय और कुछ अन्य...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए डीएम की अध्यक्षता में आयोजित चयन सिमित की बैठक में 35 परीक्षाकेंद्रों को अंतिम रूप दिया गया। जिले में इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 24380 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए जिले में 35 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। इसमें बोर्ड से प्रस्तावित पांच राजकीय, एक वित्तविहीन और एक वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूल को परीक्षाकेंद्रों की सूची से हटाया है। इनके स्थान पर अन्य विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिले में बोर्ड से 36 विद्यालयों को प्रस्तावित परीक्षाकेंद्र बनाया गया था। आपत्ति निस्तारण के बाद गुरुवार को कलक्ट्रेट में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में परीक्षाकेंद्रों को अंतिम रूप दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 12257 और इंटरमीडिएट के 12123 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनके लिए बोर्ड ने 36 प्रस्तावित परीक्षाकेन्द्रों की सूची परिषद से प्राप्त हुई थी। बोर्ड के निर्देशानुसार इन पर 14 नवंबर 2024 तक आपत्ति मांगी गई थी। इन पर 25 आपत्तियां प्राप्त हुई। इनका निस्तारण जनपदीय समिति के द्वारा किया गया। इनमें बोर्ड द्वारा प्रस्तावित किए गए पांच राजकीय विद्यालय जिनमें राजकीय हाई स्कूल बनती खेड़ा, राजकीय हाई स्कूल गंगेरु, राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ा कुरतान, राजकीय इंटर कॉलेज उमरपुर तथा राजकीय इंटर कॉलेज इस्सोपुर खुरगान ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपने विद्यालय में परीक्षा केन्द्र न लगाने संबंधी आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इसलिए इन विद्यालयों को परीक्षाकेंद्रों की सूची से हटा दिया गया है। इसके अलावा वित्तीय सहायता प्राप्त मुरली मनोहर इंटर कॉलेज इस्सोपुर टील ने अपने विद्यालय में बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण परीक्षा केंद्र न बनाए जाने संबंधी आपत्ति दर्ज कराई थी। इस विद्यालय को भी परीक्षाकेंद्र की सूची से हटाया गया है। तीन वित्तविहीन विद्यालय भी परीक्षाकेंद्रों की सूची से हटाए गए है। इस प्रकार जनपदीय समिति ने जनपद में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 35 परीक्षा केन्द्रों को मंजूरी दी है। जिनमे चार राजकीय विद्यालय, 23 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 8 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। बैठक में एडीएम सन्तोष कुमार सिंह, डीआईओएस जेएस शाक्य, बीएसए लता राठौर, अमित मलिक आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।