शामली में सरेबाजार दिल्ली पुलिस के सिपाही और दरोगा में हाथापाई

कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक के समीप देर शाम करीब छह बजे सरेआम दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही और कोतवाली में तैनात दरोगा के बीच जमकर हाथापाई होने से हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रह है कि गाड़ी हटाने को...

हिन्दुस्तान टीम शामलीFri, 8 Dec 2017 01:25 AM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक के समीप देर शाम करीब छह बजे सरेआम दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही और कोतवाली में तैनात दरोगा के बीच जमकर हाथापाई होने से हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रह है कि गाड़ी हटाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद दोनों मरने-मारने पर उतर आए। बाद में पुलिस सिपाही और उसकी मांग को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव गढ़ीजैतपुर निवासी प्रदीप दिल्ली पुलिस में सिपाही है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम वह अपनी मां और पत्नी के साथ शामली खरीददारी करने के लिए आया था। जहां उसने अपनी कार व्यस्तम चौराहे शिव चौक पर खड़ी कर दी और खरीददारी करने के लिए बाजार चला गया, जिससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई। प्रदीप वापस आ गया और वह गाड़ी हटाने लगा। इसी बीच कोतवाली में तैनात दरोगा डीएस कालिया भी वहां पहुंचे। दरोगा ने प्रदीप को गाड़ी हटाने के लिए कहा। इससे दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि सिपाही ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी, जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सिपाही व उसकी मां को भी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें