पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने की मांग को सौंपा ज्ञापन
Shamli News - भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने की मांग की गई। हालिया आतंकी हमले ने नागरिकों की जान ली और देश...

भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने रविवार को शामली कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने की मांग की। रविवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भाकियू अराजनैतिक एक वैचारिक संगठन देशभर में जिलाधिकारी कार्यालयों पर आयोजित प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन दे रहा है। हालिया आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को उजागर करता है। यह घटना न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है, बल्कि हमारे नागरिकों के मन में भय और असुरक्षा की भावना भी पैदा करती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका उद्देश्य हमारे देश में अस्थिरता पैदा करना है। हम सभी जानते हैं कि ऐसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और सेना का समर्थन प्राप्त है। उन्होने मांग की कि दोषियों के विरुद्ध इजराइल एवं अमेरिका की तर्ज पर कार्रवाई की जाये।
सीमा पर निगरानी और गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए, ताकि आतंकियों की घुसपैठ को रोका जा सके। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाई जानी चाहिए और पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए वैश्विक समुदाय का समर्थन प्राप्त किया जाना चाहिए। स्थानीय समुदायों के साथ संवाद और सहयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें सुरक्षा बलों पर विश्वास हो और वे आतंकवाद विरोधी प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग ले सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक, सुखपाल राठी, उपेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र मलिक, अशोक, अफजाल खान, आबिद, आजम पिंडौरा, रविन्द्र राणा, मोहित चौधरी, गुलबीर सिंह, राहुल, अजय पिंडौरा, दुष्यंत मलिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।