Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers to Receive Golden Cards for Loans and Subsidies Registration Underway

किसानों की किस्मत को बदलेगा गोल्डन कार्ड

Shamli News - कृषि विभाग गोल्डन कार्ड बनाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कर रहा है। 26781 किसानों में से 4000 की रजिस्ट्री हो चुकी है। गोल्डन कार्ड से किसानों को ऋण, खाद बीज और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। रजिस्ट्री न...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 10 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी गोल्डन कार्ड बनाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कर रहा है। इसके बाद विभाग किसानों को गोल्डन कार्ड देगा,जिससे किसानोे को ऋण के लाभ के साथ खाद बीज व अनुदान की सुविधा मिल सकेगी। कृषि विभाग ने 1 दिसंबर से कैंप लगाना शुरू किया था। पिछले एक महीने मेे ऊन तहसील के 26781 किसानों में से करीब चार हजार से अधिक किसान की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। जिले में मार्च तक एक लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। उनको अभी गोल्डन कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। वही, रजिस्ट्री का आंकड़ा बढ़ने के साथ किसानों को गोल्डन कार्ड जारी करना शुरू कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री करवाने वाले किसानों को एक यूनिक आईडी नंबर के साथ गोल्डन कार्ड दिया जायेगा।योजना के तहत गोल्डन कार्ड पर यही यूनिक आईडी नंबर अंकित होगा। कृषि विभाग के शिविरों के अलावा किसान मोबाइल और जन सुविधा केंद्र से भी फार्मर रजिस्ट्री करवा रहे हैं। बीते दिनो में चार हजार किसानों में से 800 ने स्वयं के मोबाइल और 1300 जनसुविधा केंद्रों पर जाकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवाई है, ताकि योजनाओं का लाभ उठा सकें।

किसान सम्मान निधि नहीं मिलेगी

चौसाना। फार्मर रजिस्ट्री करवाकर गोल्डन कार्ड बनाना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है। रजिस्ट्री नहीं करवाने वाले किसानों को इस तिमाही की सम्मान निधि नहीं दी जाएगी। गोल्डन कार्ड नहीं होने पर किसानों को अन्य सरकारी सुविधाएं लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कृषि विभाग जनवरी तक ही कैंप का आयोजन कर किसानों की रजिस्ट्री करेगा। इसके बाद किसानों को मोबाइल और जनसुविधा केंद्र से रजिस्ट्री करवानी होगी।

गोल्डल कार्ड पर मिलेगी यें सहूलियतें

चौसाना।गोल्डन कार्ड जारी होने से किसानों को किसी योजना का लाभ लेने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। महज एक दिन के अंदर बैंक से ऋण मिल जाएगा। प्राकृतिक आपदा होने पर किसानों के नुकसान की जानकारी विभाग को हो सकेगी, जिससे भरपाई जल्द की जा सकेगी। दरअसल, फार्मर रजिस्ट्री के जरिये किसानों का पूरा लेखा-जोखा कृषि विभाग के पास अपडेट हो जाएगा।

कोट-

रकैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। इसके बाद किसानों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसस कई तरह के लाभ मिलेंगे।जिसमे सम्मान निधि,सोसाईटी से खाद बीज पर अनुदान,बैक से ऋण व भूमि क्रय-विक्रय का लाभ शामिल है।

प्रमोद कुमार,कृषि उपनिदेशक,शामली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें