किसानों के धरने की गूंज दिल्ली और लखनऊ तक पहुंचे-हरेन्द्र मलिक
सोमवार को मुजफ्फरनगर में किसानों का धरना अनशन 14वें दिन भी जारी रहा। सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि पिछले 14 दिनों से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों की सुध नहीं ले रहा है। किसानों ने चीनी मिल के...
सोमवार को सर्वखाप समन्व्य किसान मंच के नेतृत्व में डीसीओ कार्यालय पर चल रहा किसानों का धरना अनशन 14वे दिन भी जारी रहा। किसानों के बीस पहुंचे मुजफ्फरनगर सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि पिछले 14 दिनों से धरने और अनशन पर बैठे किसानों की कोई सुध नही ले रहा है। यह बडे ही दुभाग्य है। मिल प्रबंधन से वार्ता कर किसानों को अब तक इनका भुगतान मिल जाना चाहिए था। पिछले 14 दिनों से डीसीओ कार्यालय पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना अनशन सोमवार को भी जारी रहा। किसानों के बीच पहुंचे मुजफ्फरनगर से समाजावादी पार्टी के सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि वह किसानों को पूर्ण समर्थन करते है। कहा कि पिछले 14 दिनों से बैठे किसानों के धरने की कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुध नही ले रहा है। जिसको लेकर किसानों द्वारा 18 सितंबर को चीनी मिल में घुसकर पंचायत करने की घोषणा उचित है। किसान अपने हक के लिए चीनी मिल ही नहीं लखनऊ तक भी पहुंचेंगे। इस धरने की गूंज दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोगों तक पहुंचनी चाहिए। दो वर्षों से किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है और गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल की आरसी भी जारी कर दी। इसके बाजवूद मिल प्रबंधन पर कार्यवाही नहीं की गई। जबकि शामली का किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में शामली के किसानों के साथ अन्याय कब तक होता रहेगा। उन्होंने किसानों की लड़ाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी सहभागिता का आह्वान किया। 14वें अनशन पर कंवरपाल बनत, देवराज राणा, बिट्टू खेड़ी, रामपाल सिंह मतनावली, भीम सिंह आदि बैठे। इस अवसर पर चौधरी करण सिंह, संजीव प्रधान, विक्रम, जितेंद्र, सुरेंद्र आर्य, सुधीर, सत्य प्रकाश, बाबू राम, संजय, धर्मवीर सिंह, देवेंद्र, शमशाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।