Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Protest Continues Demands for Timely Payment Intensify

भुगतान न होने पर किसानों का टूटा धैर्य, आन्दोलन को तैयार

रविवार को सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा अनशन जारी रहा। धरने में कई किसान नेता शामिल हुए। बाबा संजय कालखंडे ने कहा कि शुगर मिल का भुगतान 21 सितंबर से शुरू होगा, जो किसानों के साथ धोखा है। किसानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 8 Sep 2024 03:46 PM
share Share

रविवार को सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा छठे दिन भी अनशन डीसीओ कार्यालय के बाहर जारी रहा। अनशन पर चौधरी चोपाल सिंह सिलावर, चौधरी नरेंद्र सिंह मलिक बरला जट, विनोद उपाध्याय बरला जट, मनोज कुमार सिलावर, विनोद तरार सिलावर बैठे। धरने की अध्यक्षता बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा शोकिंद्र सिंह ने की। बाबा संजय कालखंडे ने कहा कि कल शामली शुगर मिल के अधिकारी ने धरने पर आकर भुगतान के सम्बंध में जो बात बताई कि भुगतान 21 सितम्बर से शुरू करके पेराई सत्र चलने तक करेंगे। ये किसानों के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि अब जल्द ही कठोर निर्णय लिया जाएगा। बाबा शोकेन्द्र भैसवाल ने भी कहा कि मिल के इस निर्णय ने किसानों के धैर्य पर सीधा आघात किया है। अब किसानों के सब्र का बांध टूट चुका है। जल्द ही कड़े निर्णय लेने होंगे। सर्वखाप समन्वय किसान मंच के अध्यक्ष मास्टर संजीव सिलावर ने कहा कि अब किसानों के धैर्य का बांध टूट चुका है और खाप चौधरी के साथ किसानों की भावना के अनुरूप जल्द ही कमेटी की मीटिंग बुलाकर अगला निर्णय लिया जाएगा। धरने में यशपाल शेखपुरा, देवेंद्र मुखिया, सतबीर निर्वाल, बलराज, ईश्वर बनत, रोहताश लिलोन, देवराज बनत, अजित, बाबूराम, ओमकार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें