Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Protest at Thana Bhawan Sugar Mill Over Payment Issues

भैंसवाल में गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों का हंगामा

क्षेत्र के गांव भैसवाल के किसानों ने थानाभवन शुगर मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर हंगामा किया। किसानों ने गन्ना देने से मना कर दिया और शामली शुगर मिल को गन्ना देने की बात कही। उनका कहना था कि मिल समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 6 Nov 2024 07:23 PM
share Share

क्षेत्र के गांव भैसवाल निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने थानाभवन शुगर मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र पर तोल मशीन प्लेट नही लगने दी। उन्होने थानाभवन शुगर मिल को गन्ना देने से साफ इंकार करते हुए शामली शुगर मिल को गन्ना देने की बात कही है। बुधवार को क्षेत्र के गांव भैंसवाल स्थित थानाभवन शुगर मिल के गन्न क्रय केन्द्र पर मिल अधिकारी पहुंचे और उन्होने गन्ना तोल मशीन प्लेट को ठीक करने का काम शुरू किया। जिसकी जानकारी क्षेत्र के किसानों को हुई तो दर्जनों की संख्या में किसान वहां पहुंच गए और उन्होने जमकर हंगामा करते हुए मशीन को ठीक नही होने दिया। उन्होने कहा कि थानाभवन शुगर मिल किसानों का भुगतान समय से नही करती है और किसानों को मिल भी दूर पडता है। उन्होने कहा कि वह लंबे समय से शामली शुगर मिल को गन्ना देते आये है और आगे भी शामली शुगर मिल को ही गन्न देगे। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमेन्द्र, हरीश, कपिल, प्रदीप गोहरनी, सोनू शर्मा, उपेन्द्र, अक्षय कुमार, अनुज कुमार, अनुराग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें