भैंसवाल में गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों का हंगामा
क्षेत्र के गांव भैसवाल के किसानों ने थानाभवन शुगर मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर हंगामा किया। किसानों ने गन्ना देने से मना कर दिया और शामली शुगर मिल को गन्ना देने की बात कही। उनका कहना था कि मिल समय पर...
क्षेत्र के गांव भैसवाल निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने थानाभवन शुगर मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र पर तोल मशीन प्लेट नही लगने दी। उन्होने थानाभवन शुगर मिल को गन्ना देने से साफ इंकार करते हुए शामली शुगर मिल को गन्ना देने की बात कही है। बुधवार को क्षेत्र के गांव भैंसवाल स्थित थानाभवन शुगर मिल के गन्न क्रय केन्द्र पर मिल अधिकारी पहुंचे और उन्होने गन्ना तोल मशीन प्लेट को ठीक करने का काम शुरू किया। जिसकी जानकारी क्षेत्र के किसानों को हुई तो दर्जनों की संख्या में किसान वहां पहुंच गए और उन्होने जमकर हंगामा करते हुए मशीन को ठीक नही होने दिया। उन्होने कहा कि थानाभवन शुगर मिल किसानों का भुगतान समय से नही करती है और किसानों को मिल भी दूर पडता है। उन्होने कहा कि वह लंबे समय से शामली शुगर मिल को गन्ना देते आये है और आगे भी शामली शुगर मिल को ही गन्न देगे। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमेन्द्र, हरीश, कपिल, प्रदीप गोहरनी, सोनू शर्मा, उपेन्द्र, अक्षय कुमार, अनुज कुमार, अनुराग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।