थानाभवन में बजाज शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर चल रहे धरना स्थल पर सोमवार को एडीएम प्रशासन पहुंचे। इस दौरान किसानों एवं मिल प्रबंधन के बीच वार्ता में आठ अप्रैल तक पंद्रह दिन के 40 करोड़ के भुगतान के अश्वासन पर किसानों ने नौ अप्रैल को बुलाई जाने वाली महापंचायत स्थगित कर 12 अप्रैल तक टाल दी है। भुगतान न होने पर 12 को महापंचायत बुलाने की बात कहीं है। उधर किसानों ने भुगतान न होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
Shamli News - एडीएम की मध्यस्ता में मिल प्रबंधन ने आठ अप्रैल को पंद्रह दिन का भुगतान का आश्वासन में मिल प्रबंधन ने आठ अप्रैल को पंद्रह दिन का भुगतान का आश्वासन - भ

थानाभवन में बजाज शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर चल रहे धरना स्थल पर सोमवार को एडीएम प्रशासन पहुंचे। इस दौरान किसानों एवं मिल प्रबंधन के बीच वार्ता में आठ अप्रैल तक पंद्रह दिन के 40 करोड़ के भुगतान के अश्वासन पर किसानों ने नौ अप्रैल को बुलाई जाने वाली महापंचायत स्थगित कर 12 अप्रैल तक टाल दी है। भुगतान न होने पर 12 को महापंचायत बुलाने की बात कहीं है। उधर किसानों ने भुगतान न होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। थाना भवन बजाज शुगर मिल गेट पर चल रहा धरना 24वें दिन भी जारी रहा। मगलवार को 24 वे दिन एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसानों व मिल प्रबंधन के बीच वार्ता कराई। वार्ता में मिल प्रबंधन ने 8 अप्रैल को किसानों के खाते में 15 दिनों का 40 करोड रुपए का भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर किसानों ने आगामी 9 अप्रैल को होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दी है। किसानों ने बताया कि यदि आठ को भुगतान नहीं किया गया तो 12 अप्रैल को महापंचायत बुलाई जायेगी। मिल प्रबंधन ने इस पर धरना समाप्त करने की अपील की तो किसानों ने कहा जब तक उनके खाते में भुगतान का मैसेज नहीं आता तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर लल्ला ठाकुर, सोरम चौधरी, प्रभात चौधरी, मनोज कुमार, धीर सिंह, विनोद कुमार, फुरकान, अमरीश सैनी, रामनिवास, नबाव सिंह, सुभाष राणा, हरीराम, यशपाल सिंह, धीरज राणा, रमेश चंद, हरेन्द्र सिंह, सुवोध सिंह, नत्थू सिंह, सुभाष सैनी, रामेश्वर सिंह आदि बड़ी सख्या मे किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।