Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Protest Against Illegal Soil Mining in Mustafabad and Chausana

जेसीबी मशीनों से हो रहा मिटटी खनन

मुस्तफाबाद में किसानों ने मिट्टी खनन के खिलाफ उपजिलाधिकारी ऊन को शिकायत की है। जेसीबी मशीनों से मिट्टी खनन कर एक फैक्टरी की भूमि का भराव किया जा रहा है। चौसाना में भी अवैध खनन के मामले में पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 20 Nov 2024 08:02 PM
share Share

मुस्तफाबाद में जेसीबी मशीनों से मिटटी खनन करके बिडौली मार्ग के सकौती में एक फैक्टरी की भूमि का भराव किया जा रहा है। जिससे परेशान किसानों ने उपजिलाधिकारी ऊन को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। वही दूसरी ओर चौसाना मे दो मिटटी खनन के ठेकेदारो के मध्य तनातनी के बीच अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस दौडती रही। जॉच मे खनिज विभाग से 100 घनमीटर की अनुमति के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। चौसाना चौकी क्षैत्र में मिटटी खनन को लेकर लगातार विरोध चल रहा है। दरअसल मुस्तफाबाद में आदेशों के विपरित अधिक मात्रा में मिटटी खनन करके सकौती मे एक फैक्टरी का भराव किया जा रहा है। जिसमे दावा है कि मिटटी खनन के लिये किसी प्रकार की अनुमति भी नही ली गई। मुस्तफाबाद मे हो रहा मिटटी खनन बडी बडी जेसीबी मशाीनों व डम्परों से किया जा रहा है। जिस पर पुलिस भी रोक लगाने मे नाकाम है। दूसरी ओर कुछ अन्य मिटटी खनन माफिया भी इस गठजोड मे शामिल होकर खनन का लाभ ले रहे है। जिसकी ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत कार्यवाही की मांग की है।

इसके अलावा चौसाना के एक पक्ष ने खनिज विभाग से नियमानुसार खनन करने की अनुमति कराई और पुलिस को सौंप दी। लेकिन इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को नही लगी। दूसरे पक्ष के लोगों ने मिटटी से भरी ट्रालियों की विडियो बनाकर एक ऑडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जॉच की तो शिकायत गलत पाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें