Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers End Protest After Assurance of 47 Crore Weekly Payments from Sugar Mill

एक माह में चार किश्तों में सम्पूर्ण भुगतान के आश्वासन पर धरना समाप्त

मंगलवार को किसानों ने 25 करोड़ के भुगतान और हर सप्ताह 47 करोड़ रुपये के भुगतान के आश्वासन के बाद डीसीओ कार्यालय पर चल रहा धरना समाप्त कर दिया। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने शुगर मिल अधिकारियों से वार्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 17 Sep 2024 05:23 PM
share Share

मंगलवार को सर्वखाप समन्व्य किसान मंच के नेतृत्व में डीसीओ कार्यालय पर चल रहा 25 करोड के भुगतान और हर सप्ताह 47 करोड भुगतान करने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। एडीएम ने किसानों के धरने पर पहुंचकर शुगर मिल अधिकारियों से किसानों की वार्ता कराई। जिस पर किसानों ने सहमति जाहिर करते हुए धरना अनशन समाप्त कर दिया है। पिछले 15 दिनों से डीसीओ कार्यालय पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। किसानों के धरने पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, शामली शुगर मिल अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे। उन्होने करीब तीन घंटों तक किसानों के बीच बैठकर किसानों से वार्ता की। इस दौरान उन्होने काफी जददो जहद के बाद मिल अधिकारियों को तत्काल 25 करोड का भुगतान करने पर विवश किया। जिस पर शुगर मिल अधिकारियों ने आज की 25 करोड का भुगतान करने का आश्वासन दिया। आगे के भुगतान को लेकर किसान एक बार फिर अड गए, जिस पर मिल अधिकारियों ने हर सप्ताह 47 करोड का भुगतान करने का आश्वासन दिया। कहा कि 15 अक्टूबर तक चार किश्तों में सम्पूर्ण भुगतान कर दिया जायेगा। जिस पर किसानों ने सहमति जताई। बाद में अनशन पर बैठे किसानों को एडीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुडवाया और धरने की समाप्ति की। इस दौरान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि किसान अपने हकों की लडाई लड रहे है। किसानों की मांगे जायज है। इस अवसर पर बाबा श्याम सिंह, बाबा संजय कालखांडे, बाबा शोकेन्द्र, कंवरपाल बनत, देवराज राणा, बिट्टू खेड़ी, रामपाल सिंह मतनावली, भीम सिंह, चौधरी करण सिंह, संजीव प्रधान, विक्रम, जितेंद्र, सुरेंद्र आर्य, सुधीर, सत्य प्रकाश, बाबू राम, संजय, धर्मवीर सिंह, देवेंद्र, शमशाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें