किसानों का गन्ना भुगतान दिलाने की मांग
थानाभवन के किसान प्रवीण शर्मा ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बकाया गन्ना भुगतान और वर्तमान सत्र का भुगतान 14 दिनों में करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र का भुगतान अभी तक नहीं आया है, जिससे किसानों...
थानाभवन क्षेत्र के गांव कुतुबगढ निवासी किसान प्रवीण शर्मा ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बकाया गन्ना भुगतान दिलाने और वर्तमान सत्र का 14 दिनों में भुगतान कराने की मांग की। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सभी गन्ना किसान बीएसएल थानाभवन में गन्ना सप्लाई करते है। वर्तमान सत्र चालू हो गया है, लेकिन पिछले सत्र का माह फरवरी तक का ही भुगतान आया है। किसानों का तीन माह का गन्ना भुगतान बाकी है। किसान को इस समय गन्ना ढुलाई एवं गेंहू बुआई के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। जिस कारण किसानों का भुगतान कराया जाये और आगामी सत्र के लिए 14 दिनों में भुगतान कराने की व्यावस्था की जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।