Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Demand Timely Sugarcane Payment in Thana Bhawan

किसानों का गन्ना भुगतान दिलाने की मांग

थानाभवन के किसान प्रवीण शर्मा ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बकाया गन्ना भुगतान और वर्तमान सत्र का भुगतान 14 दिनों में करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र का भुगतान अभी तक नहीं आया है, जिससे किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 7 Nov 2024 06:54 PM
share Share

थानाभवन क्षेत्र के गांव कुतुबगढ निवासी किसान प्रवीण शर्मा ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बकाया गन्ना भुगतान दिलाने और वर्तमान सत्र का 14 दिनों में भुगतान कराने की मांग की। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सभी गन्ना किसान बीएसएल थानाभवन में गन्ना सप्लाई करते है। वर्तमान सत्र चालू हो गया है, लेकिन पिछले सत्र का माह फरवरी तक का ही भुगतान आया है। किसानों का तीन माह का गन्ना भुगतान बाकी है। किसान को इस समय गन्ना ढुलाई एवं गेंहू बुआई के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। जिस कारण किसानों का भुगतान कराया जाये और आगामी सत्र के लिए 14 दिनों में भुगतान कराने की व्यावस्था की जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें