Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Demand Separate State and High Court Bench for Western Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड परीक्षाकेंद्रों को चयन समिति आज देगी अंतिम रूप

किसान मजदूर भारतीय संगठन के पदाधिकारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने और हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 20 Nov 2024 07:57 PM
share Share

किसान मजदूर भारतीय संगठन के पदाधिकारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने और और पश्चिम में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। बुधवार को दिए ज्ञापन में किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को लगातार जटिलताओं का सामाना करना पड रहा है। प्रदेश की राजधानी 600 किलोमीटर दूरी पर है, जबकि हाईकोर्ट 700 किलोमीटर की दूरी पर है। उत्तर प्रदेश 75 जिलो का प्रदेश होने के कारण पश्चिम तक विकास कार्य व सरकारी योजनाऐं भी पूर्ण रूप से नही पहुंच पाती है। यह क्षेत्र विकास के नाम पर भी पिछड रहा है। यहां के लोगों को न्याय पाने के लिए भी 700 किलोमीटर दूर जाना पडता है। उन्होने सभी समस्याओं को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मास्टर जाहिद, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अकरम चौहान, आशू, आमिर, आसिफ चौधरी, मुस्तकीम, रफीक अली, सालिम, रमेश, जुनैद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें