Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFarmers Demand Pending Sugarcane Payments Threaten Indefinite Protest from September 16

गन्ना भुगतान की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। 15 सितंबर तक भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। शामली शुगर मिल के खिलाफ आरसी जारी होने के बावजूद भुगतान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 Aug 2024 12:17 AM
share Share

बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने 15 सितंबर तक समस्त भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने एडीएम संतोष कुमार सिंह ने दिए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2022-23 सत्र का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न होने के कारण शामली शुगर मिल के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा आरसी जारी की गई थी, लेकिन आरसी जारी होने के बाद भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही किया गया। उन्होने मांग की कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित कराया जाये। चेतावनी दी कि यदि 15 सितंबर तक समस्त भुगतान नही हुआ तो किसानों को मजबूर होकर 16 सितंबर से धरना प्रदर्शन करना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संजीव शास्त्री, महक सिंह देशवाल, बहादुर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, राजबीर सिंह, अशोक कुमार, अक्षय निर्वाल, अरविन्द झाल, रविन्द कुमार, विनोद, विनय कुमार, पंकज चौधरी, ओमबीर सिंह, सुभाष झाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें