गन्ना भुगतान की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। 15 सितंबर तक भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। शामली शुगर मिल के खिलाफ आरसी जारी होने के बावजूद भुगतान नहीं...
बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने 15 सितंबर तक समस्त भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने एडीएम संतोष कुमार सिंह ने दिए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2022-23 सत्र का किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न होने के कारण शामली शुगर मिल के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा आरसी जारी की गई थी, लेकिन आरसी जारी होने के बाद भी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही किया गया। उन्होने मांग की कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित कराया जाये। चेतावनी दी कि यदि 15 सितंबर तक समस्त भुगतान नही हुआ तो किसानों को मजबूर होकर 16 सितंबर से धरना प्रदर्शन करना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संजीव शास्त्री, महक सिंह देशवाल, बहादुर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, राजबीर सिंह, अशोक कुमार, अक्षय निर्वाल, अरविन्द झाल, रविन्द कुमार, विनोद, विनय कुमार, पंकज चौधरी, ओमबीर सिंह, सुभाष झाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।