Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Continue Protest for Highway Cut Near Bhaju Village No Agreement Reached

बिना कट नहीं होगा क्षेत्र का विकास, धरना यथावत रहेगा जारी

Shamli News - दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कोरिडोर पर भाजी गांव के निकट हाईवे कट की मांग को लेकर किसान 111 वें दिन भी धरना दे रहे हैं। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत और एडीएम शामली ने किसानों से धरना समाप्त करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 26 Dec 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कोरिडोर मार्ग पर बाबरी क्षेत्र के गांव भाजु के निकट हाइवे पर कट की मांग को लेकर 111 वें दिन भी चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व ए डी एम शामली धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई,किसानों द्वारा कहा गया कि धरना कट की मांग पूरी होने तक चलता रहेगा। गुरुवार को दिल्ली देहरादून नेशनल हाई वें पर हजारों की संख्या मे किसान व भाकियू कार्यकर्ता व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचे तथा कुछ समय बाद एडीएम शामली संतोष कुमार भी धरना स्थल पर पहुंचे, धरनारत किसानो से एडीएम संतोष कुमार द्वारा आग्रह करते हुए किसानो को कहा गया कि धरना स्थल पर बैठे किसान धरना समाप्त कर दें, तथा प्रशासन सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू करा देगा,इस बात पर किसानो द्वारा जोरदार आवाज मे कहा गया कि भाजु मे कट दो सर्विस रोड नहीं कट के बाद ही धरना समाप्त किया जायेगा।

किसानो में धरना समाप्त करने की बात पर सहमति नहीं बन पाई। प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के किसानो कि जमीन हाइवे मे गई हैं, उनको हाइवे पर कट देकर क्षेत्र का विकास करना चाहिए। उन्होने कहा कि अगर भाजु मे उतार चढाव मिल जाये तो इस क्षेत्र के विकास मे सहायक होगा।किसान अपनी जमीनों पर कुछ धंधा करेंगे जिससे वो अपना गुजारा कर सकें। टिकैत ने यह भी कहा कि पूरा हिमाचल इसी हाइवे से जायेगा यहाँ पर लोग होटल खोलेंगे बैंकट हॉल बनाएंगे जिनसे अपना रोजगार किया जायेगा। उन्होने कहा कि शामली से मंसूरपुर तक करीब 60किमी कि दुरी हैं तथा इस दुरी मे लगभग 65 गांव प्रभावित होते हैं इस लिए भाजु कट अति आवश्यक हैं। इस दौरान ए डी एम संतोष कुमार द्वारा किसानो से अपील करते हुए कहा कि किसान धरना समाप्त करे ओर प्रशासन सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू करेगा। इस पर किसानो द्वारा नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजु मे सर्विस रोड नहीं कट ही बनेगा। इस पर किसानो द्वारा निर्णय लिया गया कि धरना यथावत जारी रहेगा, आगामी बीस जनवरी या उससे पूर्व मे किसी भी दिन महासभा का आयोजन किया जायेगा तभी समयानुसार निर्णय लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें