पशु चिकित्सक की लापरवाही से भैंस की मौत होने का आरोप
Shamli News - गांव भैंसवाल निवासी अनुभव बायिान ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने पशु चिकित्सक पर अपनी भैंस के गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। भैंस की हालत बिगड़ने के बाद 24 अगस्त को उसकी मौत हो...
गांव भैंसवाल निवासी एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र देकर पशु चिकित्सक पर भैंस के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत के मामले में कार्यवाही न होने पर पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री दरबार पहुंचने की चेतावनी दी है। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी अनुभव बायिान ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि पीडित की भैंस को बच्चा होने वाला था। लेकिन बच्चा भैंस के पेट में मरने के कारण भैस को 16 अगस्त 2024 को सरकारी अस्पताल गढीपुख्ता के डा. दाउद अली के दिखाया गया। जिसने भैंस का बच्चा निकाला और दवाईयां व इंजेक्शन देकर चला गया। आरोप है कि डाक्टर चार हजार रूपये की फीस ली। बाद में पता चला कि उक्त दाउद अली डॉक्टर का कम्पाउण्डर है और फार्मेसिस्ट का कार्य करता है। भैंस की हालत दिन प्रतिदिन बिगडती चली गयी। जब साउद अली को पुनः बुलाया और भैंस की गंभीर हालत बतायी तो दाउद अली के द्वारा इलाज करने से मना कर दिया। जिससे गलत इलाज व इंजेक्शन के चलते भैंस की 24 अगस्त को मौत हो गई। पीडित ने मामले में कार्यवाही न करने पर मुख्यमंत्री दरबार तक पैदल यात्रा करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।