Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFamily Protests After Patient s Death Due to Alleged Medical Negligence in Saharanpur

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

मंगलवार को सहारनपुर रोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में 45 वर्षीय विनय की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। विनय को पेट में गांठ की शिकायत पर भर्ती किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 17 Sep 2024 05:25 PM
share Share

मंगलवार को शहर के सहारनपुर रोड़ स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। उन्होने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव जंधेडी निवासी 45 वर्षीय विनय को पेट में गांठ होने की शिकायत पर शहर के सहारनपुर रोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि विनय आयुष्मान कार्ड धारक था, लेकिन उसके बावजूद चिकित्सकों ने उससे पैसे लिये और बाद में ऑपरेशन किया। जिसके बाद सोमवार देर रात्रि उपचार के दौरान विनय की मौत हो गई। विनय की मौत से गुस्साऐं परिजन मंगलवार सवेरे अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होने चिकित्सकों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। जिसके बाद परिजन शव को बिना किसी कार्यवाही के अपने साथ ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख