निष्पक्ष जांच न होने पर शहर की सफाई व्यावस्था होगी ठप-घनश्याम
शहर के मौहल्ला नन्दूप्रसाद निवासी एटीएम गार्ड सुन्दर उर्फ सुन्दरम की हत्या के मामले में परिजनों ने सीओ थानाभवन पर भरोसा नहीं जताया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द...
शहर के मौहल्ला नन्दूप्रसाद निवासी एसबीआई के एटीएम के गार्ड की हत्या के मामले में परिजनों ने सीओ थानाभवन पर भरोसा न जताते हुए किसी अन्य को जांच सौंपे जाने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि जल्द निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे शहर में सफाई व्यवस्था ठप कर देंगें। सोमवार को नगर पालिका सभागार में भाजपा नेता घनश्याम पारचा, बादल गौतम, प्रदीप मायूस आदि ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि शहर के मौहल्ला नन्दूप्रसाद निवासी सुन्दर उर्फ सुन्दरम एसबीआई बैंक के एटीएम के गार्ड के पद पर तैनात था। गत 14 सिंतबर को तडके आदमपुर-भौराकलां मार्ग पर सुंदर का शव मिला पडा। परिजनों ने युवक की हत्या करने कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और बाबरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के संबंध में पुलिस ने गांव भौराकलां निवासी मृतक के साथी अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने कहा कि सुंदरम की सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव को फेंका गया है, जिससे पूरे वाल्मीकि समाज में आक्रोश बना हुआ है। बाबरी पुलिस व थानाभवन सीओ घटना में लीपापोती करने में लगे है। कहा कि सीओ थानाभवन पर कोई भरोसा नही है। घटना की किसी अन्य से जांच कराई जाये। चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच न कराई गई तो पूरे शहर की साफ सफाई व्यावस्था ठप्प कर दी जायेगी। इस अवसर पर राजन पाहिवाल, उपेन्द्र द्विवेदी, नरेश प्रधान, देवेन्द्र बिडाला, बादल गौतम, अरविन्द, नंदू झंझोट, शिवम, योगेश प्रधान, अरविन्द झंझोट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।