सांसद इकरा हसन ने फर्जी खबरें चलाने पर दिल्ली में कराई रिपोर्ट दर्ज
पाकिस्तान उच्चायोग से आम की टोकरियां भेजे जाने की फर्जी खबर वायरल करने के मामले में कैराना सांसद इकरा हसन ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीन वेबसाइटों और एक्स हैंडल पर झूठी...
पाकिस्तान उच्चायोग से आम की टोकरियां भेजे जाने की फर्जी खबर वायरल किए जाने के मामले में कैराना सांसद इकरा हसन ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। गत बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायोग से विपक्षी सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुलाह नदवी, जियाउर्रहमान बर्क, अफजाल अंसारी सहित कैराना से सपा सांसद इकरा हसन को आम की टोकरियां भेजी जाने की झूठी खबर वायरल हुई थी, जिस पर इकरा हसन के प्रतिनिधि मनोज राणा ने कैराना कोतवाली में तहरीर दी थी। लेकिन, बाद में सांसद इकरा हसन ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि तीन वेबसाइटों व एक्स हैंडल ने एक मनगढंत पोस्ट व समाचार प्रकाशित किया है। दावा किया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक सदभावना आम की टोकरी उन्हें भेजी है, जो पूरी तरीके से झूठी है। एक ऐसे देश से जो कि हमारी सीमा पर प्राक्सी वार में संलग्न है तथा हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले हो रहे है, उनसे मैं कैसे उपहार प्राप्त कर सकती हू। इस झूठी खबरों से प्रभावित होकर कई व्हाट्सएप समूहों पर इस झूठी खबरों को प्रकाशित कर रहे हैं। मामले में झूठी खबर प्रकाशित करने वालों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई। मामले में कनाट प्लेस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।