Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsEye Specialist s Registration ID Linked to Unauthorized Eye Care Center in Saharanpur

सरकारी नेत्र चिकित्सक की आईडी पर सहारनपुर में चल रहा प्राइवेट नेत्र अस्पताल

Shamli News - जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ की रजिस्ट्रेशन आईडी सहारनपुर के एक आई केयर सेंटर से जुड़ी पाई गई है। इससे आयुष्मान योजना के तहत सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। डॉक्टर की पहचान से प्राइवेट नर्सिंग होम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 16 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on

जिला अस्पताल में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ की रजिस्ट्रेशन आईडी पर सहारनपुर में भी एक आई केयर सेंटर संचालित है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब आयुष्मान योजना में जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चिकित्सक की आईडी दी गई तो यह आईडी सहारनपुर के आई केयर सेंटर के नाम निकली जो पहले से ही आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे है। सरकारी चिकित्सक के नाम से प्राइवेट नर्सिंग होम में आयुष्मान योजना का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आने से विभाग में हड़कंप मचा है। सीएमएस ने इसकी जाचं कराने की बात कही है। जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शबीब तैनात है। वह आंखों के मोतियाबिंद के आपरेशन करते है। लेकिप आंखों का आँपरेशन आदि के लिए इसका जिला अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आयुषष्मान में नहीं है। इसका रजिस्ट्रेशन आयुष्मान में के लिए चिकित्सक की आईडी आयुष्मान कार्ड के नोडल को भेजी गई। सूत्रों के मुताबिक उक्त चिकित्सक की आईडी सहारनपुर में एक एडवांस आई केयर नाम के निजी हास्पिताल पर रजिस्टर्ड मिली। इस कारण जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में केंद्र सरकार की आयुष्मान सेवाओं को का अप्रूवल नही मिला है। ऐसे विभाग में हडकंप मचा है। आयुष्मासन की कोर्डिनेटर डा. रोजी फातिमा का कहना है उन्होनें लखनऊ हेडक्वार्टर को मामला जांच के लिए भेज दिया है। इसके चलते आस्पताल के नेत्र रोग विभाग में आज तक आयुष्मान सेवाए शूरू नही हो पाई है। जिसका खामियाजा आयुष्मान कार्ड धारकों को भूगतना पड रहा है। जबकि सरककारी चिकत्सक के नाम पर प्राइवेट अस्पताल इसका लाभ ले रहे है।

कोट-

कोई भी चिकित्सक सरकारी अस्पताल में कार्यरत होते हुए प्राईवेट अस्पताल नही चला सकता। नेत्र विभाग के आयुष्मान में रजिस्ट्रेशन को फाइल भेजी गइग् थी लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इसकी जांच कराई जाएगी। आयुष्मान नोडल ने भी रिपोर्ट नहीं दी है। मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

सीएमएस - डा. किशोर आहुजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें