सीबीआई जांच की मांग को अधिशासी अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
Shamli News - थानाभवन। संवाददाता बलिया की ईओ मणि मंजरी की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जनपद की नगर पंचायत के ईओ जिलाधिकारी से मिले तथा ज्ञापन सोंपा। थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता...
बलिया की ईओ मणि मंजरी की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जनपद की नगर पंचायत के ईओ जिलाधिकारी से मिले तथा ज्ञापन सोंपा।थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि जनपद बलिया की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी स्व.मणि मंजरी राय की असमयिक निधन हो गया था जिनका शव गत 6 जुलाई को फांसी पर लटका मिला था। उनकी हत्या की गयी है या उन्होने आत्महत्या भी की है तो उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है यह एक उच्च स्तरीय जांच का विषय है। मामले को लेकर जनपद की विभिन्न नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों ने जनपद शामली के जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। इस दौरान सुरेन्द्र सिहं नगर पालिका परिषद शामली, राजबली यादव ईओ नगर पचायत कांधला, मेघा गुप्ता नगर पंचायत थानाभवन, विजय आनन्द ईओ जलालाबाद, अनिल कुमार भाष्कर ईओ एलम, अंशुमान ईओ गढीपुख्ता, योगेन्द्र सिहं ईओ ऊन व झिंझाना, विपिन कुमार बनत आदि थे।सीबीआई जांच की मांग को अधिशासी अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापनथानाभवन। संवाददाताबलिया की ईओ मणि मंजरी की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जनपद की नगर पंचायत के ईओ जिलाधिकारी से मिले तथा ज्ञापन सोंपा।थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि जनपद बलिया की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी स्व.मणि मंजरी राय की असमयिक निधन हो गया था जिनका शव गत 6 जुलाई को फांसी पर लटका मिला था। उनकी हत्या की गयी है या उन्होने आत्महत्या भी की है तो उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है यह एक उच्च स्तरीय जांच का विषय है। मामले को लेकर जनपद की विभिन्न नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों ने जनपद शामली के जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। इस दौरान सुरेन्द्र सिहं नगर पालिका परिषद शामली, राजबली यादव ईओ नगर पचायत कांधला, मेघा गुप्ता नगर पंचायत थानाभवन, विजय आनन्द ईओ जलालाबाद, अनिल कुमार भाष्कर ईओ एलम, अंशुमान ईओ गढीपुख्ता, योगेन्द्र सिहं ईओ ऊन व झिंझाना, विपिन कुमार बनत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।