10 जून से लगेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
Shamli News - राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि 10 जून से 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह योजना बेरोजगार युवक-युवतियों को खाद्य...

राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि उद्यान एव खाद्य प्रसंस्करण-विभाग लखनऊ उप्र के अधीन राजकीय फल सरक्षण एवं प्रशिक्षण-केन्द्र शामली द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए 10 जून से कराया जाना प्रस्तावित है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु बेरोजगार युवक व युवतियों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के समस्त पहलुओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगे। उन्हें अपनी खाद्य प्रसंस्करण-इकाईया स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जायेगा ताकि उन्हें आय का स्रोत सुलभ हो सके। इच्छुक अभ्यर्थी इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।