विद्युत व विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
Shamli News - कैराना में विद्युत और विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। बकायेदारों के 72 कनेक्शन काटे गए और चार लाख रुपये वसूले गए। अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर के नेतृत्व में यह अभियान मोहल्ला आलकलां और छड़ियान में चलाया...
कैराना। विद्युत व विजिलेंस टीम ने नगर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और चार लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। सोमवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर के नेतृत्व में विद्युत एवं विजिलेंस टीम ने नगर के मोहल्ला आलकलां व छड़ियान में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बकाया जमा नहीं करने पर 72 कनेक्शन काटे गए, तो बकायेदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर 30 बकायेदारों द्वारा बिल जमा किए गए, जिसके बाद उनके कनेक्शन जोड़ दिए गए। अभियान के दौरान कुल चार लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। टीम में अधीशासी अभियंता पुनीत कुमार निगम, उपखंड अधिकारी अमित गुप्ता, अवर अभियंता अजय शर्मा, टीजी-2 मोहम्मद सैफी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।