एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत अपने विद्युत् बकाया बिलों को छूट पर कराये जमा - उपखंड अधिकारी
Shamli News - थाना भवन क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बकाया बिलों के चलते तीन दर्जन विद्युत कनेक्शन काट दिए। उपखंड अधिकारी विकास कुमार की अगुवाई में कार्रवाई की गई, जिसमें 25 बकायेदारों के कनेक्शन और 15 मीटर...
थाना भवन क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बकाया बिलों के चलते तीन दर्जन विद्युत कनेक्शन को काट दिया। वही पुराने बकाया बिलो के चलते काटे गए कनेक्शन हो के बाद मीटर को भी निकाल लिया गया। थाना भवन विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में विद्युत अधिकारियों की टीम ने थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर सहित विभिन्न गांव में बकाया बिल उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे। विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग अधिकारी विकास कुमार उपखंड अधिकारी थाना भवन, रिंकल सिंह अवर अभियंता, ब्रजपाल शर्मा और देवदत्त शर्मा एसआई आदि सहित विद्युत अधिकारी वह पुलिसकर्मी की टीम ने क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर में स्थानीय पुलिस बल के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन का कार्य कराया गया। जिसमें लगभग 25 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही लगभग 15 नंबर 2024 से पूर्व में 40 विद्युत बिल बकायदारों के काटे गए कनेक्शन के मीटर उखाड़ लिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया है वर्तमान में एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू है जिसमें उपभोक्ता विद्युत बिल पर लगे सरचार्ज की छूट प्राप्त कर बकाया बिल जमा कर सकते हैं। बकायेदार उपभोक्ताओं पर उक्त संयोजन विच्छेदन संबंधी अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।