Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsElectricity Corporation Cuts Connections of Defaulters in Jhijhana Area

ऊर्जा निगम की बकायादारों पर कार्रवाई, काटे कनेक्शन

Shamli News - ऊर्जा निगम ने झिंझाना क्षेत्र में बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। शुक्रवार को 1 लाख से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े गए। उपखंड अधिकारी अतरसिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के यहां वसूली को लेकर कार्रवाई की। शुक्रवार को झिंझाना क्षेत्र के उपकेन्द्र केरटू के गांव बिडौली सादात, झीमरान बिडौली, केरटू आदि गांव में एक लाख से ऊपर के बकाया उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ कर कनेक्शन काटे गए, वहीं उपभोक्ताओं से बकाया बिल को अदा करने की अपील की। ऊर्जा निगम की कार्यवाही से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। उपखंड अधिकारी अतरसिंह ने बताया कि एक लाख से अधिक के बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने तथा मीटर उखाड़ने का कार्य किया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर कुछ उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने को भी कहा गया है। ऊर्जा निगम की टीम में बाबूराम, बिजेंद्र, प्रमोद कुमार, बिट्टू कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें