Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीElection Process Begins for Sugar Mill Committees in District

गन्ना समितियों के चुनाव को 25 में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

जिले में तीन शुगर मिलों की गन्ना समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 3 अक्टूबर को डेलीगेट के चुनाव होंगे। 23 सितंबर को मतदाताओं की अन्नतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, और आपत्तियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 8 Sep 2024 03:44 PM
share Share

जिले में तीन शुगर मिलों की गन्ना समितियों के रिक्त पदों पर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। समितियों के डेलीगेट के चुनाव 3 अक्टूबर में होंगे। इसके बाद डायरेक्टर एवं सभा पति एवं उपसभा पति पद के चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। उक्त चुनाव के लिए 23 को मतदाताओं की अन्नतिम सूची का प्रकाशन किया। इन पर आपत्तियां आमंत्रित एवं उनके निस्तारण के बाद 25 सितंबर को मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। जनपद में तीन शुगर मिल शामली, थानाभवन एवं ऊन गन्ना समितयों के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग तैयारियों में लग गया है। निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवे सहायक निबंधक शिवम मलिक ने बताया कि इसके लिए तीना समितयों में मतदाताओं की अन्नतिम सूची का प्रकाशन 23 सितंबर को किया जायेगा। सभी समितियों के कार्यालय के सूचना पट पर सूपी चस्पा की जायेगी। इस पर 24 सितंबर को आपत्तियां आमंत्रित की जायेगी। 25 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 25 को ही तीन बजे के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इसके बाद 26 को समितियों के डेलीपद के लिए नामांकन दाखिल किए जायेंगे। 27 को नामांकन पत्रों की जांच एव 30 को नाम वापसी होगी। इसके तीन अक्टूबर को आवश्यक हुआ तो मतदान किया जायेगा। तीन तारीख को डेलीगेट चुनाव के बाद 16 को डायरेक्टर पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके बाद 17 को सभापति एवं उपसभापति पदों पर चुनाव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें