दुर्गा चतुर्दशी पर हवन यज्ञ का आयोजन। भव्य श्रंगार किया गया
Shamli News - दुर्गा चर्तुदशी पर दुर्गा देवी मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। माँ का भव्य श्रंगार किया गया है। सोमवार को माँ शाकुंभरी देवी जयंती का उत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है।...
दुर्गा चर्तुदशी पर सिद्ध पीठ दुर्गा देवी मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । माँ का भव्य श्रंगार किया गया है। सोमवार को मां शाकुंभरी देवी जंयती भव्य उत्सव के रूप मे मनाई जायेगी , इसके लिए मन्दिर परिसर को सजाया जा रहा है । जलालाबाद के दुर्गा देवी मन्दिर मे श्रद्धा भक्ति से क्षेत्र की कुल देवी माँ शाकुम्भरी देवी की जयन्ती सोमवार 13 जनवरी को मनाई जायेगी। इस अवसर पर रविवार को प्रातः माता को नये वस्त्र धारण कराकर ,भव्य श्रंगार किया गया । प्रातः 10 बजे हवन यज्ञ सिद्ध पीठ मे मुख्य पुजारी पं. द्वारा कराया गया जिसमे यजमान के रूप मे नगर के प्रमुख चिकित्सक एवं समाज सेवी डा. यशपाल शर्मा सपत्निक शामिल हुए । वही नगर व आस पास के देहात से भी श्रद्धालुओ ने हवन मे आहुति दी । मन्दिर को शाक सब्जी फल व फूलो से सजाकर भव्य रूप देने को प्रबन्ध समिति के लोग जुटे है । प्रबन्ध समिति के आदेश गर्ग रोमिल मित्तल संजीव गर्ग ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे माँ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे के क काटा जायेगा जिसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमे कसबे व आस पास के देहात से बडी संख्या मे माँ के भक्त पहुचेंगे। उत्सव को लेकर सभी तैयारिया कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।