Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDrunken Brawl in Islampur Police Detain Youths and Women Injured in Separate Incident

थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

Shamli News - इस्लामपुर घसौली में शराब के नशे में धूत युवक ने एक पड़ोसी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेजा। नई बस्ती में विवाद के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 25 Aug 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में शराब के नशे में धूत एक युवक ने पड़ोस के एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने दोनों युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी अमित पुत्र राजपाल आरोप है कि आए दिन शराब पीकर आस-पड़ोस के लोगों को साथ गाली गलौज करता रहता है। शुक्रवार की शाम को युवक ने शराब के नशे में धूत होकर आस-पड़ोस के लोगों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पड़ोस के युवक नितिन पुत्र श्रीपाल ने युवक का विरोध किया तो आरोप है कि शराबी युवक ने युवक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने शनिवार को दोनों युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी और कस्बे के नई बस्ती निवासी यूनुस पुत्र अब्दुल हमीद वह शहजाद पुत्र अब्दुल्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। मारपीट में दोनों पक्ष की तीन महिलाएं घायल हो गई। युनुस पक्ष से आयसा व जैतून, घायल हो गई, शहजाद पक्ष से बेगम घायल हुई है,पुलिस ने घायल महिलाओं का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद दोनों पक्षों के यूनुस व शहजाद को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को भविष्य में झगड़ा ना करने की शक्त हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें