Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDomestic Abuse Case Sania Reports Husband and In-laws for Violence and Threats

मारपीट में पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा

Shamli News - मोहल्ला गुलशन नगर की निवासी सानिया ने अपने पति साजिद और ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और पति ने तीन महीने से उसका साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा

मोहल्ला गुलशन नगर निवासी सानिया ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह करीब दो वर्ष पूर्व साजिद के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। तीन जून 2024 को उसने परेशान होकर उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिया था, जिस पर आरोपी उसके साथ समझौता करके उसे अपने साथ ले गये थे। ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद उसके पति ने किराये पर मकान ले लिया था। करीब तीन महीने से उसका पति उसे छोड़कर चला गया और न ही घर खर्च के लिए पैसे दे रहा है।

मकान मालिक किराया मांग रहा है। उसने जब सास ससुर से कहा, तो उन्होंने कहा कि तुझे तीन तलाक दिला देंगे। आठ मार्च 2025 को इसी रंजिश के चलते उसके पति व ससुराल वाले उसके भाई जुनैद की दुकान पर पहुंचे तथा तोड़फोड़ करते हुए सामान उठा कर ले गए। मामले में पुलिस ने आरोपी पति साजिद, सास मुनाजरा, ससुर आलमदीन व देवर माजिद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें