कोविड अस्पताल में डॉक्टर-फार्मेसिस्ट के साथ मारपीट, आरोपी फरार
Shamli News - झिंझाना सीएचसी के कोविड 19 अस्पताल मे डाक्टर व फार्मेसिस्ट के साथ अभद्रता व मारपीट की सूचना पर एसडीएम ऊन व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची गमर तब तक...
झिंझाना सीएचसी के कोविड 19 अस्पताल मे डाक्टर व फार्मेसिस्ट के साथ अभद्रता व मारपीट की सूचना पर एसडीएम ऊन व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची गमर तब तक आरोपी फरार हो गए।
बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम सीएचसी कोविड 19 एल वन अस्पताल मे दो बाईक सवार युवको ने डाक्टरों व फार्मेसिस्ट के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है। शोर सुनकर सिक्योरिटी मे तैनात पुलिस कर्मियों को आता देख आरोपी बाईक लेकर फरार हो गये। सूचना पर एसडीएम ऊन मणि अरोरा, कोविड प्रभारी डाक्टर सफल कुमार, थाना प्रभारी सर्वेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ओर मामले की छानबीन की। प्रभारी डाक्टर सफल कुमार ने बताया सीएचसी पर तैनात डाक्टर विकास कुमार, फार्मेसिस्ट के साथ अस्पताल मे आये ओर डाक्टर व फार्मेसिस्ट के साथ अभद्रता व मारपीट कर फरार हो गये। आरोपियों की पहचान हो गयी है पूर्व मे आरोपी अस्पताल मे ही डयूटी करके गये है। थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। स्टाफ के ही लोग थे जो पहले अस्पताल मे डयूटी कर चुके है। जिनकी आपस मे कहासुनी हुई थी तहरीर आई है दोनों को बुलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।