Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDM visits wheat purchasing center rebukes employees

डीएम ने किया गेहूं क्रय केन्द्र का दौरा, कर्मचारियों को फटकार

Shamli News - दो दिन की बरसात में सैकड़ों कुंतल सरकारी गेहू भीगा

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 20 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया गेहूं क्रय केन्द्र का दौरा, कर्मचारियों को फटकार

शामली जनपद में 2 दिन से हो रही लगातार बरसात के चलते जहां एक और जलभराव हो रहा है। वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर सैकड़ो कुंतल से ज्यादा गेहूं पानी में भीग कर बर्बाद हो गया है। सूचना पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। डीएम ने इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं जबकि केन्द्र प्रभारियों ने कर्मचारियों को फटकार लगायी है।

बरसात के कारण कई सैकड़ों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे रखे बोरे भीग कर खराब हो गया। डीएम की फटकार के बाद जिला विपणन अधिकारी निहारिका सिंह मामले की जांच पड़ताल करने गढ़ीपुख्ता गेहूं क्रय केंद्र पर पहुँची। जहां उन्होंने भीगे हुए गेंहू की जानकारी ली। वही दोपहर बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर भी गेंहू क्रय केंद्र पर जानकारी लेने पहुंची। क्रय केंद्र इंचार्ज बबलू कुमार का कहना है कि हम रोजाना किसानों से गेहू तो खरीद रहे हैं। लेकिन उठाने के लिए ट्रांसपोर्ट की कमी है। जिसके कारण यहां पर भारी मात्रा में गेहूं इकट्ठा हो गया। उधर जिला विपणन अधिकारी निहारिका सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्ट की कमी की वजह से गेहूं भीगा है जो सुखाकर ठीक हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें