डीएम को निरीक्षण में धान केन्द्रों से गायब मिले कर्मचारी
Shamli News - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राजकीय धान क्रय केंद्र झिंझाना, थाना भवन तथा हरड फतेपुर का औचक निरीक्षण किया। राजकीय धान क्रय केंद्र झिंझाना में सेंटर...
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राजकीय धान क्रय केंद्र झिंझाना, थाना भवन तथा हरड फतेपुर का औचक निरीक्षण किया। राजकीय धान क्रय केंद्र झिंझाना में सेंटर प्रभारी अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने 1 दिन का वेतन व विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी दौरान राजकीय धान क्रय केंद्र हरड़ फतेहपुर में कोई भी स्टाफ नहीं था जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही 1 दिन का वेतन व विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि तहसीलदार के निरीक्षण के समय भी केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित मिले थे। इस केंद्र को सहायक द्वारा ही चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वहां पर पुराना रिकॉर्ड को व्यवस्थित व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होनें डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि जनपद में नियमित धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया जाये यदि किसी केन्द्र पर लापरवाही बरती जा रही है तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।