Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDM Arvind Kumar Chauhan Reviews Basic Education Programs in Monthly Meeting

विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश

Shamli News - सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में निपुण भारत, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। डीएम ने कैराना विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 11 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश

सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों से विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे निपुण भारत, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कैराना विकास क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय किशोरपुर तथा कुकरहेड़ी में निपुण प्रतिशत की जांच करने के निर्देश दिए। कम उपस्थिति वाले स्कूलों में शिक्षा चौपाल के परिणामों की समीक्षा की गई। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण बढ़ाने के आदेश दिए। समेकित शिक्षा में आईईपी के विषय में प्रगति की जानकारी ली। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन को हटाने हेतु विद्युत विभाग को आदेशित किया। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया की पोल की आवश्यकता पूर्ण होते ही हाई टेंशन लाइन को हटा दिया जाएगा। कांधला, शामली, कैराना विकास क्षेत्र में डीबीटी पेंडेंसी को पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संबंध में कस्तूरबा विद्यालयों में सोलर पैनल शीघ्र लगाकर सभी पैरामीटर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बीएसए लता राठौड़ को कड़े निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता खराब उन विद्यालयों के समस्त स्टाफ पर कार्यवाही करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करें। बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, बीएसए लता राठौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें