श्री रामनवमी पर डीएम और एसपी ने कन्याओं का पूजन किया
Shamli News - श्री राम नवमी के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद 16 कन्याओं का पूजन किया गया, उनके चरण धोए और तिलक कर चुनरी...

श्री राम नवमी के अवसर पर डीएम और एसपी ने कैराना स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की तथा कन्याओं का पूजन भी किया गया। श्री रामनवमी के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे। यहां पर पंडित दिवाकर शास्त्री और स्वराज शर्मा ने पूजा अर्चना कराई। इसके बाद महा आरती और प्रभु श्री राम को भोग लगाया गया। बाद में दोनों अधिकारियों ने 16 कन्याओं के चरण धोए और उन्हें मस्तक पर तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाई। इसके अलावा कन्याओं को फलों की टोकरिया और रुपये भेंट किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार, एसडीएम स्वप्निल यादव, सीओ श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।