जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल लेने पर ग्राहक को मिलेगा उपहार
इस दीपावली पर मिठाई और ड्राई फूड्स खरीदने पर जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल लेने पर उपभोक्ता पुरस्कार जीत सकते हैं। राज्य कर विभाग ने इस योजना की घोषणा की है। बिल भेजने पर लाटरी निकाली जाएगी, जिससे जीएसटी...
इस दीपावली पर जिले में कहीं भी मिठाई, ड्राई फू्ट्स व इससे जुड़े गिफ्ट हैंपर खरीदने पर दुकानदार से जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल लेते हैं तो आपको पुरस्कार मिल सकता है। राज्य कर विभाग के वाट्सएप मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाले इन पक्के बिलों की लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी में भाग्यशाली विजेता को राज्य कर विभाग पुरस्कार देगा। उपायुक्त राज्यकर शामली धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मिठाई विक्रेताओं की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि मिठाई बेचते समय ग्राहकों को पक्का बिल देने का आहवान किया। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार व्यापारियों को राहत देने का काम कर रही है। साथ ही सभी दुकानदार अपना जीएसटी में पंजीकरण कराये और जीएसटी के साथ ही ग्राहक को बिल दें। उन्होंने जिलेवासियों से भी आहवान किया कि इस दीपावली पर जिले में कहीं भी मिठाई, ड्राई फू्ट्स व इससे जुड़े गिफ्ट हैंपर खरीदने पर दुकानदार से जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल लेते हैं तो आपको पुरस्कार मिल सकता है। योजना 31 अक्टूबर तक के लिए लागू की गई है। इस अवधि में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स आदि खरीदने वाले दुकानदार से उसका पक्का बिल जरूर लें। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से दस मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इनमें से किसी भी एक नंबर पर बिल को वाट्सएप के जरिये भेजा जा सकता है। बिल पर खरीदार को अपना मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करना होगा। जिन नंबरों पर बिल भेजा जा सकता है उनमें 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 723 5001109, 7235001141 , 7235001142, 7235001143, 7235002833 और 7235002834 हैं। इस तरह की योजना के पीछे विभाग का बड़ा मकसद जीएसटी की चोरी पर अंकुश लगाने के साथ ही कर चोरी को पकड़ना भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।