Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDivine Bhagwat Katha at Hanuman Tila Celebrating Krishna s Childhood Miracles

श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया वर्णन

Shamli News - शहर के श्री मन्दिर हनुमान टीला पर आचार्य चंचल शर्मा द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। उन्होंने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, जिसमें बकासुर, पूतना और शकटासुर का वध शामिल था। गोवर्धन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया वर्णन

शहर के श्री मन्दिर हनुमान टीला, हनुमान धाम पर कथा व्यास आचार्य चंचल शर्मा द्वारा श्रीमद भागवत कथा में अमृत वर्षा करते हुए श्रीकृष्ण की मनमोहक ंबाल लीलाओं का वर्णन किया।इससे पूर्व डॉक्टर राजेन्द्र गोयल, शशि गोयल, अजय चौधरी के साथ दीपक जला कर कथा का शुभारंभ कराया। कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए श्री चंचल ने कहा कि कृष्ण ने बालपन से ही अनेक चमत्कार दिखाये। उन्होंने खेल खेल में ही बकासुर, पूतना और शकटासुर का वध कर डाला। कालिया दमन कर यमुना को उसके विष से मुक्त किया। आज की कथा में मानस संगल, अम्बुज कुमार गोयल, हिमांशु गोयल, निखिल संगल तथा मनोज मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

गोवर्धन पूजा में भगवान को भक्तजनों के द्वारा खीर, हलवा, बर्फी, पेड़ा, रसगुल्ला, केले और सेब आदि 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। प्रसाद वितरण में नारायणी सेना के मयंक गर्ग, आकाश बंसल, वैभव बंसल, तुषार धीमान, वंश गोयल, सागर मालिक आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शशि शर्मा, रोबिन गर्ग, अमित मित्तल, अमित गुप्ता, छवि शर्मा, केशव शर्मा, अनिल कश्यप, दीपशिखा चौधरी, रवि मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें