जिला अस्पताल में अब शुरू होगी काला पीलिया की जांच
Shamli News - जिला अस्पताल में काला पीलिया और गठिया बाय की जांच जल्द शुरू होगी। मरीजों को अब जसाला या मेरठ मेडिकल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिला अस्पताल में रोजाना 1200 मरीज आते हैं, जिनमें से 15-20 मरीजों को...

जिला अस्पताल में जल्द ही काला पीलिया और गठिया बाय की जांच शूरू हो जाएगी। जिससे मरीजों को राहत की सांस मिलेगी। अभी तक मरीजों को जांच के लिए गठिया बाय और काला पीलिया की जांच के लिए जसाला या मेंरठ मेडिकल जाना पडता था। जिसकी जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को एक माह तक के लम्बा इंतजार करना पडता है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 1200 से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जाते है। जिनमें से रोजाना करीब 15 से 20 मरीजों को काला पीलिया और गठिया बाय की जांच कराने की चिकित्सकों द्वारा सलाह दी जाती है। जिसके बाद मरीजों को जसाला पैथोलॉजी लैब या मेरठ मेडिकल का रूख करना पडता है।
जहां से मरीज की जांच रिपोर्ट आने में करीब एक माह का समय लगता है। जिस कारण मरीजों को इलाज में देरी व मरीजों को अतिरिक्त सफर का खर्च भी उठाना पडता है। जिससे परेशान मरीज उपने आसपास की निजी पैथोलॉजी लैब में ही महंगी फीस देकर अपनी जांच कराने पर मजबूर है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में करीब छह माह से रखी कोकूलेशन प्रोफाईल मशीन बिना कैमिकल शूरू नही हो पाई है। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था। वही अब जिला अस्पताल में काला पीलिया व गठिया बाय की जांच में प्रयोग होने वाले कैमिकल आ गए है। जैसे ही मशीन की टेस्टिंग पूरी हो जाएगी तो मरीजों की गठिया बाय व काला पीलियां की जांच भी शूरू हो जाएगी। खास बात यह है की जिले में करीब 5700 मरीज काला पीलिया के पंजिकृत है जिनमें से करीब 4500 मरीजों का इलाज पूरा हो चुका है। वही जिले में करीब 1200 मरीजों का इलाल अभी भी जिला अस्पताल द्वारा किया जा रहा है। कोट पैथोलॉजी लैब में रखी कोकूलेशन प्रोफाईल मशीन का कैमिकल आ गया है। जांच टेस्टिंग होते ही मशीन के इस सप्ताह में शूरू होने की उम्मीद है। सीएमएस - डा. किशोर आहुजा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।