Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीDistrict Education Officer Conducts Inspection of Schools in Kairana

बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण किया, दो शिक्षक अनुपस्थित मिले

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कैराना में स्कूलों का निरीक्षण किया, शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 Aug 2024 06:38 PM
share Share

गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा नगर क्षेत्र कैराना के सात परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया गया। कक्षों में जाकर बच्चों से संवाद किया और उनसे पुस्तक पढवाकर देखी। समस्त विद्यालयों में शिक्षको को बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने गुरूवार को कैराना के सात परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सभी विद्यालयों में बीएसए द्वारा बच्चों की उपस्थिति से लेकर शैक्षिक गुणवत्ता व शिक्षको की भी उपस्थिति जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में 207 के सापेक्ष 129 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाये गये। तीन शिक्षामित्र,अनुदेशक के सापेक्ष एक अनुपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय शास्त्री में 125 के सापेक्ष 103 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय जदीद में 110 के सापेक्ष 80 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय अंसारियान में 92 के सापेक्ष 64 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय कन्या तीन में 238 के सापेक्ष 184 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाये गये। दो शिक्षामित्र के सापेक्ष एक अनुपस्थित पाया गया। वही प्राथमिक विद्यालय आलखुर्द में 154 के सापेक्ष 102 छात्र-छात्राओं उपस्थित पाये गये। जिसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त विद्यालयों में बच्चों के पठन पाठन से सम्बन्धित स्टाफ को निर्देशित किया गया कि बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें