अवैध आरा मशीनों और लकड़ी की आढ़तों पर होगी कार्यवाही
Shamli News - दी है। डीएम ने एसडीएम के निर्देश में टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये है। गढ़ीअब्दुल्ला में चल रही आरा मशी
जिले में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनों और लकड़ी की आढ़तों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएम ने एसडीएम के निर्देश में टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये है। गढ़ीअब्दुल्ला में चल रही आरा मशीनों और अवैध लकड़ी की आढ़तों पर प्रशासन ने छापेमारी कर कई मशीनें बंद कराईं। है। कच्ची गढ़ी क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई का डर इस कदर बढ़ गया कि कई संचालकों ने अपनी मशीनें खुद ही उखाड़ दीं। बताया जा रहा है कि ये आरा मशीनें क्षेत्र के वनरक्षकों के संरक्षण में लंबे समय से चल रही थीं। इन अवैध गतिविधियों से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा था और राजस्व की भी बड़ी हानि हो रही थी। जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने अवैध आरा मशीनों और लकड़ी की आढ़तों पर कार्यवाही के लिए एसडीएम के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।