भडी कोरियान में उडद-गन्ने की फसल को उजाडने का आरोप,टैक्टर व हैरो कब्जे में
Shamli News - भडी कोरियान में 17-18 बीघा उड़द और गन्ने की फसल को ट्रैक्टर-हैरो से नष्ट किया गया। पीड़ितों का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने फसल को नष्ट कराया। पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और तीन...

भडी कोरियान में 17-18 बीघा उड़द व गन्ने की फसल को ट्रैक्टर-हैरो से नष्ट कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने मौके पर खड़े होकर फसल को नष्ट कराया। जिस पर पीड़ितों ने सीएम हेल्पलाइन को सूचना दी। जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरेापियों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-हैरों व तीन चालकों को हिरासत मे लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भडी कोरियान में खसरा नंबर 572, 573 व 603, 587 के रकबा 18 बीघा भूमि पर खड़ी उड़द व गन्ने की फसल को गांव के एक दर्जन लोगों ने पुलिस से मिलकर नष्ट करा दिया। आरोप है कि जिस भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट किया गया। वह लोग असहाय होकर खड़े रहे। इस दौरान सीएम हेल्पलाईन को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन व चालकों को हिरासत में लिया। पीड़ितों ने पुलिस को घटना का आरोपी बनाया है। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायतीपत्र के साथ आयोग को भी मामले की जानकारी दी है। पीड़ितों का कहना है कि हमारे साथ पर्याप्त साक्ष्य है।
कोट-
दो पक्षो का आपसी विवाद है, शिकायत मिलने पर फोर्स मौके पर गई थी। पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाई है।
जितेन्द्र शर्मा , प्रभारी निरीक्षक झिंझाना थाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।