नई पेंशन स्कीम यूपीएस का काली पटटी बांधकर किया विरोध
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नई पेंशन स्कीम यूपीएस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध किया। उनका कहना है कि नई स्कीम में कर्मचारियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, जिससे...
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध करते हुए काली पटटी बांधकर किया गया। उन्होने पुरानी पेंशन को लागू कराये जाने की मांग की है। बुधवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नई पेंशन स्कीम यूपीएस के विरोध में हाथों में काली पटटी बांधकर कार्य किया। उन्होने कहा कि नई पेंशन स्कीन में कर्मचारियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नही है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परेशानियां होगी। कर्मचारियों के बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाली कराई जाये। इस दौरान उन्होने जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर अध्यक्ष उमाशंकर भटट, मंत्री संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष नवनीत शर्मा, मनोज वर्मा, अजय कुमार, सुनील सैनी, सुनील रूहैला, ताहिर बेग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।