Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीDevotees Undertake Pilgrimage to Mata Shakumbhari Devi Despite Rain

बूंदाबांदी के बीच भी मां शाकुंभरी देवी के लिए पदयात्राऐं रवाना

शुक्रवार को शहर के माता शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए बारिश के बावजूद आधा दर्जन पदयात्राएं निकलीं। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए पदयात्रा की शुरुआत की। भाकूवाला मंदिर से शुरू होकर विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 13 Sep 2024 09:46 PM
share Share

शहर के माता शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए शुक्रवार को दिनभर बूंदाबांदी होने के बावजूद भी करीब आधा दर्जन पदयात्राएं रवाना हुई। बारिश के बीच भी श्रद्धालु मां के भजनों पर जमकर झूमते हुए रवाना हुए। पदयात्राओं में झांकियां भी शामिल रही और प्रसाद भी वितरित किया गया। शहर के माजरा रोड स्थित सिद्धपीठ मंदिर भाकूवाला से शुक्रवार को जय जगदंबे पद यात्रा संघ के नेतृत्व में मां शाकंभरी देवी के लिए पदयात्रा धूमधाम के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व मंदिर में मां का झंडा पूजन व आरती का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना पंडित कमलकांत पांडे ने संपन्न कराई। इसके बाद पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। पद यात्रा में श्रद्धालु हाथों में लाल झंडे लेकर मां शाकंभरी के दर्शनों के लिए भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए। पद यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक, एसटी तिराहा से होते हुए शाकुंभरी देवी के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड़, घनश्याम, अरूण मित्तल, लवली पुरी, सोनू गुणदेव, हरिश्याम, विशाल गुणदेव, अजय जांगिड, बिजेन्द्र, दिनेश भारद्वाज, सचिन श्याम, विरेन्द्र विश्वकर्मा, मुकेश जांगिड़, अमित श्याम, सौरभ श्याम, आशु आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर शहर के बरखंडी रोड से पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए संपन्न हुई। इसके अलावा बागपत से जलकर मां शाकुंभरी देवी जाने वाली पदयात्राऐं भी शामली से होकर गुजरी। दिनभर बूदांबांदी के बीच भी माता रानी के भक्तों की श्रद्धा कम नही हुई और वह माता रानी का जयकारा लगाते हुए बढते चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें