देवराज आर्य ने रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल
थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा के छात्र देवराज आर्य ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। कठिनाईयों के बावजूद, उन्होंने अपने खेल कौशल...
थानाभवन। थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा का छात्र देवराज आर्य उग्रपुर गुरुकुल का छात्र है। जिसने अभी हाल ही में हरिद्वार में आयोजित नेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। देवराज पुत्र रामभूल राणा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल की और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभाशाली पहलवानों ने हिस्सा लिया, लेकिन देवराज ने अपने दमदार खेल कौशल और कड़ी मेहनत के दम पर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव भनेड़ा उद्दा और आसपास के इलाकों में खुशी का माहौल है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद देवराज ने कहा, यह सफलता मेरे परिवार, गुरुजनों और मेरी कठिन मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इसे अपने गांव और देश को समर्पित करता हूं।देवराज की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है और उन्होंने साबित कर दिया कि गांव से आने वाले बच्चे भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।