Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDense Fog Disrupts Traffic Poor Air Quality in Thana Bhawan Area

घने कोहरे के कारण स्कूल वैन और यातायात बाधित, एक्यूआई 360 के पार

Shamli News - बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण थानाभवन क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दृश्यता कम होने से वाहन धीमी गति से चल रहे थे और एयर क्वालिटी बेहद खराब थी। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 16 Jan 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on

बुधवार कि सुबह घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। अधिकांश वाहन हाइवे मार्ग पर रेंगते नहर आये। दृश्यता कम होने के चलते स्कूल वैन और अन्य वाहन धीमी गति से चलने पर मजबूर दिखे। वही घने कोहरे व अलाव जलने के कारण क्षेत्र एयर क्वालिटी बेहद खराब नजर आई। थानाभवन क्षेत्र में गला देने वाली ठंड से लोग त्रस्त है। लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। मैं ठंड में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 2 मीटर से भी काम है। तो दूसरी ओर एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 को पार कर चुका है। घने कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की गति अत्यधिक धीमी हो गई है, जिससे सड़को पर खासकर थानाभवन क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो की कम छोड़ी सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये। कुछ स्थानो पर जाम की सूचनाए भी मिलती रही। कोहरे के कारण स्कूल वैन के देर से पहुँचने के कारण सड़कों पर इंतजार कर रहे बच्चों को ठंड में इंतजार करना पड़ा। कुछ अभिभावकों ने बताया कि उन्हें अपने निजी वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ाता है, जिससे कोहरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात विभाग ने कोहरे के कारण लोगों को सतर्कता बरतने और वाहनों की गति सीमित रखने की सलाह दी है। एआरटीओ रोहित राजपूत ने बताया कि ऐसी स्थिति में फॉग लाइट का उपयोग करना और जरूरी होने पर ही यात्रा करना बेहतर है। अनावश्यक यात्रा से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें