घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाई लगाम घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाई लगाम
Shamli News - झिंझाना में कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ रही है और वाहनों की गति धीमी हो गई है। पिछले दो दिनों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। ठंड के चलते स्कूल के बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे...
झिंझाना कोहरे की दस्तक के चलते जहां ठिठुरन बढ़ रही है,तो वहीं वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रही है। जिसमें दो दिन से लगातार सड़क पर हादसे हो रहे हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है।
सर्दी की बढ़ती दस्तक से जहां पिछले दो दिनों से कोहरे ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।जिसके चलते आमजन को ठिठुरन का एहसास होने लगा है तो कहीं कहीं पर पाले का असर भी मिल रहा है। लेकिन कोहरे के चलते वाहनों की गति धीमी पड़ रही है। जिसके कारण वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं।कोहरे के चलते क्षेत्र में पिछले दो दिन में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है।वही बढ़ती ठंड के चलते नन्हे स्कूलों के बच्चे भी बढ़ती ठिठुरन में स्कूल पहुंच रहे हैं।तो वहीं शाम से ही लोग नगर पंचायत के द्वारा जलाये जा रहे अलाव में ताप कर ठंड से बचाव कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।