कैराना से महाकुंभ के लिए बस सेवा की मांग
Shamli News - सामाजिक संगठन ने कैराना से प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर रोडवेज बसों के संचालन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को निरंतर तत्पर सामाजिक सं
सामाजिक संगठन ने कैराना से प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर रोडवेज बसों के संचालन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा है। बताया है कि कैराना कस्बा रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ नहीं है और न ही शामली से प्रयागराज हेतु रेल सेवा उपलब्ध है, जिस कारण श्रद्धालुओं को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था एवं सुविधा को देखते हुए कैराना रोडवेज बस स्टेशन से प्रतिदिन चार बसों का संचालन प्रयागराज हेतु किया जाना चाहिए। इस दौरान संगठन वंशिष पाहीवाल, कुर्रत मेहदी व फैसल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।