Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDemand for Bank Branch in Shamli for Amarnath Yatra Pilgrims

अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन शुल्क शामली में जमा कराने की मांग

Shamli News - दो सभासदों ने एडीएम को ज्ञापन देकर अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए शामली में बैंक शाखा खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि 14 सालों से शामली में कोई बैंक शाखा नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 18 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन शुल्क शामली में जमा कराने की मांग

दो सभासदों ने एडीएम को ज्ञापन देकर अमरनाथ यात्रा करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शामली में ही बैंक शाखा खुलवाये जाने की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि शामली को बने हुये 14 वर्ष हो गये है। भगवान अमरनाथ जी यात्रा के आवेदन के लिये जो भी पैसा बैंक में जमा होता है वह अन्य जनपदों जैसे मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद आदि जगह जाना पडता है। जिससे श्रृद्धालूओं को काफी भारी परेशानी का सामना करना पडता हैं। श्रृद्धालूओं की भावनाओं का सम्मान करते हुये हमारे जनपद शामली में भी एक बैंक को नियुक्त कराई जाये। ताकि श्रृद्धालू अन्य जिलों में फीस न जमा करके अपने जिले में ही आवेदन शुल्क फीस जमा कर सके। इस अवसर पर निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें