अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन शुल्क शामली में जमा कराने की मांग
Shamli News - दो सभासदों ने एडीएम को ज्ञापन देकर अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए शामली में बैंक शाखा खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि 14 सालों से शामली में कोई बैंक शाखा नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को अन्य...

दो सभासदों ने एडीएम को ज्ञापन देकर अमरनाथ यात्रा करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शामली में ही बैंक शाखा खुलवाये जाने की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि शामली को बने हुये 14 वर्ष हो गये है। भगवान अमरनाथ जी यात्रा के आवेदन के लिये जो भी पैसा बैंक में जमा होता है वह अन्य जनपदों जैसे मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद आदि जगह जाना पडता है। जिससे श्रृद्धालूओं को काफी भारी परेशानी का सामना करना पडता हैं। श्रृद्धालूओं की भावनाओं का सम्मान करते हुये हमारे जनपद शामली में भी एक बैंक को नियुक्त कराई जाये। ताकि श्रृद्धालू अन्य जिलों में फीस न जमा करके अपने जिले में ही आवेदन शुल्क फीस जमा कर सके। इस अवसर पर निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।