दीपांशु चौहान ने असिस्टेंट कमांडेंट बन क्षेत्र का किया नाम रोशन
Shamli News - थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव भाट्टू निवासी दीपांशु चौहान ने एस एस बी भोपाल से असिस्टेंट कमांडेंट का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। दीपांशु मेहनती और लगनशील...
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव भाट्टू निवासी दीपांशु चौहान पुत्र अरुण सिंह चौहान एस एस बी भोपाल से असिस्टेंट कमांडेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुए।जिसकी जानकारी मिलते ही गांव और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।पूर्व ग्राम प्रधान गौरव चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपांशु चौहान बहुत मेहनती और लगनशील हैं और अपने स्कूली समय में भी उन्होंने हमेशा अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है उन्हें किताबों के साथ स्पोर्ट्स में भी बहुत रुचि रही है।दीपांशु चौहान के पिताजी अरुण चौहान सरल स्वभाव के हैं और शिक्षा को उन्होंने हमेशा वरीयता दी और अपने दोनों बेटों को उच्च शिक्षा हासिल कराई। दीपांशु चौहान अपने माता पिता के दो बेटे हैं छोटे वाले बैंक में कार्यरत हैं।दीपांशु चौहान की माता इंदु देवी एक गृहणी हैं और ग्रामीण अंचल में अपने पुत्रों की अच्छी परवरिश के साथ संस्कारों को भी जिन्होंने उनके चरित्र में उतारा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।