खेत में मिला तीन दिन से गायब दुकानदार का शव
Shamli News - पिछले तीन दिन से लापता वृद्ध दुकानदार का गोली लगा शव मेरठ-करनाल हाईवे के बीबीपुर मोड पर ईख के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस...
पिछले तीन दिन से लापता वृद्ध दुकानदार का गोली लगा शव मेरठ-करनाल हाईवे के बीबीपुर मोड पर ईख के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी व्यापारी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय दुकानदार मुस्तफा शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार वह पडौस के ही व्यापारी विजयपाल के यहां पैसे लेने आया था मगर घर नहीं लौटा था। परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई गुमशुदगी के बाद पुलिस ने जांच करते हुए पहले विजयपाल को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और बाद में उसे घर भेज दिया जिसके बाद से वह भी गायब चल रहा है। विजयपाल के परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। सोमवार को पुलिस ने विजयपाल के पूर्व नोकर रवि निवासी झिंझाना जो अब कस्बे के ही एक अन्य व्यापारी के यहां नोकरी करता है को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया जिसमें रवि ने पूछताछ के दौरान विजयपाल के साथ मिलकर मुस्तफा की हत्या करना की बात कबूल की। पुलिस ने रवि की निशान देही पर बीबीपुर गांव के रास्ते ईख से मुस्तफा का गोली लगा शव बरामद कर लिया। रवि ने पुलिस को बताया कि वह और विजय मुस्तफा को लेकर गए थे और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आरोपी व्यापारी के घर एहतियातन फोर्स तैनात
मामला दो समुदाय से जुडा होने पर मुस्तफा का शव मिलने के बाद पुलिस ने विजयपाल के घर भारी पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात कर दी है। दूसरी और घटना की सूचना मिलने पर कैराना विधायक नाहिद हसन भी झिंझाना पहुंचे ओर पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए बताया कि शव मिलने पर बिना परिजनो के शिनाख्त के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने परिजनो के द्वारा शव की शिनाख्त करायी। विधायक नाहिद हसन ने पुलिस को मामले मे सही ओर निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए कहा।
आरोपी विजयपाल ने फोन करके बताया उसका हो गया है अपहरण
झिंझाना। शुक्रवार की दोपहर को मृतक मुस्तफा के पुत्र ने थाना झिंझाना मे अपने पिता के गुमशुदा होने की तहरीर दी थी। जिसमे मतृक मुस्तफा के पुत्र ने विजयपाल पर अपने पिता को गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पूछताछ को विजयपाल को थाने बुलाया था और पूछताछ के बाद उसको घर भेज दिया था। बताया जाता है कि रविवार की सुबह विजयपाल भी घर से शामली दवाई लेने के लिए निकला था। लेकिन शाम चार बजे के आसपास विजयपाल ने अपने भाई सतपाल को फोन पर बताया था कि उसे चार लोगो ने अगवा कर लिया है और वे मारपीट कर रहे है। जिसके बाद विजयपाल के परिजनो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। बताया गया कि विजयपाल की लास्ट लोकेशन हरिद्वार मे मिली है और परिजन उसकी तलाश में निकल पडे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।