Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीDaring Daylight Heist Armed Robber Steals 40 Lakhs from Axis Bank in Dimhanpura

दिनदहाड़े बैंक में मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 40 लाख की लूट

धीमानपुरा रोड पर एक्सिस बैंक में एक बदमाश ने बैंक मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 40 लाख रुपये की लूट की। उसने बताया कि वह होम लोन नहीं चुका सका है और आत्महत्या की धमकी दी। बाद में वह लूट की रकम लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 1 Oct 2024 11:21 PM
share Share

शहर के अति व्यस्त धीमानपुरा रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में घुसकर एक बदमाश ने बैंक मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर दिन दहाड़े 40 लाख रुपये की लूट को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। घटना से पूर्व बदमाश ने होम लोन नहीं चुका पाने में मकान की नीलामी होने की बात कहते हुए बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। बाद में बदमाश तमंचा दिखाते बैग में 40 लाख की रकम रखकर बाइक से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी एवं भारी पुलिस बल बैंक में पहुंचा और जांच पड़ताल की। मंगलवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे शहर के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में एक युवक मुंह पर सफेद रंग का मास्क एवं सिर पर सफेद अंगोछा लपेटे अंदर घुसा। घुसते ही बैंक मैनेजर नमन जैन के केबिन में पहुंच गया। बैंक मैनेजर नमन जैन ने बताया कि जब उसके आने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने मकान पर 38 लाख रुपये का लोन लिया है। वह उसे चुका नहीं सका है जिस कारण मकान नीलामी होने वाला है। इसलिए उसे 40 लाख रुपये की आवश्यकता है। क्योंकि लोन नहीं मिला तो उसका मकान नीलाम हो जाएगा। ऐसा होने पर वह आत्महत्या कर लेगा, उसने बैंक मैनेजर को सुसाइड नोट भी दिखाया। बैंक मैनेजर ने बताया कि इसके बाद उसने दोनों हाथों में तमंचे निकाल लिए और धमकी दी कि उसे 40 लाख रुपये दिए जाएं, नहीं तो वह बैंक में ही आत्महत्या कर लेगा नहीं तो तुम्हें मार दूंगा।

बैंक मैनेजर ने कैशियर रोहित कुमार से 40 लाख कैश मंगवाए और उसे दे दिए। बताया जा रहा कि इसी बीच बैंक के सुरक्षाकर्मी ने यह देखा तो उसने राइफल तान दी थी, लेकिन मैनेजर ने गोली चलाने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त बदमाश बैंक मैनेजर व कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर बैंक के बाहर गेट तक लेकर आया। बैंक के बाहर निकलते ही वह रकम से भरा बैग बाइक पर लेकर फरार हो गया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। बैंक में 40 लाख रुपये की लूट से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम भी बैंक पहुंचे तथा बैंक मैनेजर नमन जैन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले की संदिग्धता को लेकर भी जांच कर रही है।

इन्होंने कहा...

बैंक में 40 लाख रुपये की लूट मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। आरोपी के आधे घंटे पर बैंक मैनेजर के केबिन में बैठने की बात बताई जा रही है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। मामले की संदिग्धता को लेकर भी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

-रामसेवक गौतम, एसपी, शामली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें